There’s nothing much to choose between RCB and DC going into their contest on Tuesday, April 27 at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad. Both teams are locked on four wins from five matches with Rishabh Pant’s DC having a better net run rate at 0.096.In their previous game, the Capitals beat the SRH in the Super Over. The Challengers, on the other hand, would be keen on getting back to winning ways after CSK beat them by 69 runs at the Wankhede Stadium in Mumbai.
इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रही विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को चेन्नई के खिलाफ पिछले में करारी हार का सामना भी करना पड़ा है, आईपीएल में सीजन के शुरुआत से प्वइंट्स टेबल के टॉप पर रहने वाली बैंगलोर अचानक से नंबर 3 पर खिसक गई, एक मैच हारते ही बहुत कुछ बदल गया है, टीम अब पिछले मैच की हार को भुलाकर मंगलवार 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी, आरसीबी को पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 69 रन से हराया। दूसरी ओर दिल्ली ने रविवार की रात सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में हराया था, दिल्ली कैपिटल्स भी इस सीजन शानदार फॉर्म में है, और टीम को सिर्फ एक हार का सामना करना पड़ा है।
#IPL2021 #RCBvsDC #MatchPreview